युवाओं को रोजगार का सुनहरा मौका, 500 पदों पर बंपर भर्तियां…

राजनांदगांव, 02 जून 2022 : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लगभग 70 किलोमीटर दूर स्थित राजनांदगांव जिले में बेरोजगारों को सुनहरा मौका उपलब्ध कराया गया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव द्वारा 1 जून से 15 जून 2022 तक प्रतिदिन कार्यालयीन समय में वृहद पैमाने पर प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिला रोजगार कार्यालय तहसील परिसर राजनांदगांव टेक्नोटॉस्क प्रायवेट लिमिटेड द्वारा आरोहण बीपीओ सेंटर टेड़ेसरा जिला राजनांदगांव में कस्टमर सर्विस एसोसिएट पद के 500 पदों की भर्ती के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैंप में सम्मिलित होने के लिए आवेदकों को अपने साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज फोटो एवं आधार कार्ड की छायाप्रति लाना अनिवार्य हैं।

 

You may have missed