पेट्रोल और डीजल में राहत के बाद अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर भी हुआ सस्ता, जाने क्या है दाम…

नई दिल्ली, 02 जून 2022: एक्साइज में कटौती के बाद पेट्रोल-डीजल और अब गैस सिलिंडर पर राहत मिली है. बढ़ती महंगाई के बीच गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमतों में 135 रुपये प्रति सिलिंडर की कटौती की है, अब इसका रेट 2,219 रुपये प्रति सिलेंडर रेट हो गया है.

इंडियन ऑइल के वेबसाइट के मुताबिक विमान ईंधन या, ऐवीऐशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दामों में भी कमी हुई है. 1 जून से दाम 1564 रुपये प्रति किलोलीटर दाम घटे हैं. अब इसकी कीमत 121,475 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है.

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित किए जाते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते है. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed