रायपुर 12 मई 2022 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा नीता वर्मा सहित अन्य छात्राओं को अपने गृह ग्राम में व्यक्तिगत मेहमान के रूप में आमंत्रित किया। इसके लिए उन्होंने कलेक्टर को उनके गृह ग्राम बेलौदी भ्रमण करवाने के लिए निर्देशित किया। मुख्यमंत्री ने यह निर्देश सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के राजापुर में भेंट मुलाकात के दौरान नीता वर्मा सहित अन्य छात्राओं द्वारा मुख्यमंत्री के गृह ग्राम देखने की इच्छा जताने पर दी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि उनका गृह ग्राम दुर्ग जिले के ग्राम बेलौदी है। उनकी पढ़ाई मर्रा के स्कूल में पूरी हुई है। उन्होंने नीता वर्मा सहित अन्य छात्राओं को गृह ग्राम देखने की इच्छा जताने पर कहा कि वह उनके गृह ग्राम में मेहमान के रूप में आए।