रायपुर 12 मई 2022 : कांकेर जिले से लगे मनकेशरी डैम में डूबने की दर्दनाक घटना सामने आ रही है पिकनिक मनाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचा था। युवक का नहाते समय पैर फिसलने से यह हादसा हो गया और युवक की मौत हो गयी।
गोताखोरों की लगातार कोशिशों के बाद पत्थरों के बीच युवक का शव बरामद किया गया है पुलिस ने मनकेशरी डेम में डूबे युवक के शव को बरामद कर लिया है। मृतक युवक फरीद कुरैसी कांकेर के रामनगर का रहने वाला है। शव के बाहर आते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। शव बरामद होने के बाद पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है।