11वीं की छात्रा की सिगरेट पीते दोस्तों ने बना लिया वीडियो, परेशान होकर युवती ने उठाया यह कदम…

इंदौर 17 मई 2022 :  मध्य प्रदेश के इंदौर से ब्लैकमेल का हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। छात्रा कोचिंग के बाहर निकलकर सिगरेट रही थी। उसे सिगरेट पीते देख उसके दोस्तों ने विडियो बना लिया। इसके बाद उस वीडियो को लड़की के परिवार और सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देकर परेशान करने लगे। इस वजह से 11वीं की छात्रा डिप्रेशन में आ गई।
वो इतनी परेशान हो गई कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना शहर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र की है। सुसाइड करने वाली का नाम हीरन्या था और वो 18 साल की थी। लड़की के पिता केशव लोनखेड़े शहर के जाने-माने डॉक्टर हैं। हीरन्या ने रविवार यानी 15 मई की देर शाम को घर पर ही अपने कमरे में फांसी लगाई है। जब माता-पिता घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली।
मामले की जांच जुटी पुलिस है। परिजनों के बयान के बाद संबंधित छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

You may have missed