रेवाड़ी 17 मई 2022 : राजस्थान के दिल्ली-जयपुर हाईवे से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है घटना मंगलवार की सुबह की है हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गयी है। सभी मृतक जयपुर के गांव सामोद के रहने वाले है हरिद्वार से वापस लौट रहे थे। क्रूजर गाड़ी हाईवे पर ट्रक से टकरा गई। हादसे में 12 लोग घायल हुए हैं।
सभी घायलों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। बावल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस हादसे में मालूराम, महेंद्र कुमार, आशीष, सुगना व भोरी देवी की मौत हो गई, जबकि 12 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मरने वाले सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। हादसे की सूचना मिलने के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को क्रोध से निकालकर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा। कुछ घायलों की हालत गंभीर है जिन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की पूरी जांच कर रही है।