रायपुर 01 जून 2022 : रायपुर के पराइजो क्लब में पुलिस ने मारा छापा, पुलिस को यहां 15 व्यापारी मिले जिनके पास ₹10 लाख कैश भी मिला, यह सभी लोग क्लब के एक कमरे के अंदर जुआ खेल रहे थे, तभी किसी ने पुलिस को मुखबिरी कर दी, गिरफ्तार
आरोपियों के नाम :
सुनील जैन पिता अनुभव जैन, सौरव जैन पिता विजय जैन, नितेश जायसवाल पिता राजेंद्र जायसवाल, संजय महेश्वरी पिता मोहनलाल महेश्वरी, राजकुमार पोड़ पिता मकरन पोड़, पप्पू साहू पिता कमल साहू, छोटू सागर पिता जय सागर, राम गुप्ता पिता संतोष गुप्ता, भुवन महानंद पिता गरूण महानंद, मैहताब हुसैन पिता तफज्जुल हुसैन, सचिन जैन पिता अशोक जैन, मन्नालाल पिता रामायण प्रसाद, राजेंद्र बागड़े पिता देवीशंकर बागड़े, योगेश अग्रवाल पिता प्रदीप अग्रवाल, संतोष शुक्ला पिता गोरेलाल शुक्ला इन सभी को जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।