बॉलीवुड और गुजराती सिनेमा के दिग्गज कॉमेडी एक्टर टीकू तलसानिया को शनिवार सुबह हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर है। 70 वर्षीय अभिनेता को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि उन्हें मेजर अटैक आया है, जिसके चलते उनकी स्थिति क्रिटिकल बनी हुई है।
फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा
टीकू तलसानिया ने चार दशकों के अपने करियर में देवदास, जोड़ी नंबर वन, कूली नंबर 1, हंगामा, धमाल, और स्पेशल 26 जैसी सैकड़ों फिल्मों में अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता। हाल ही में उन्हें राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो (2024) में देखा गया था। इससे पहले वे रणवीर सिंह की सर्कस और हंगामा 2 जैसी फिल्मों में भी नजर आए थे।
टीवी और फिल्मों से 40 साल का सफर
टीकू तलसानिया ने 1984 में दूरदर्शन के शो ये जो है जिंदगी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 1986 में फिल्म प्यार के दो बोल से उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा। वे पिछले 40 सालों से मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं।
परिवार का साथ
टीकू तलसानिया की बेटी शिखा तलसानिया भी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं और वीरे दी वेडिंग, कूली नंबर 1 और आई हेट लव स्टोरी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। वहीं, उनके बेटे रोहन तलसानिया म्यूजिक कंपोजर हैं।
फैंस की दुआएं
टीकू तलसानिया की बिगड़ती तबीयत की खबर से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है। सभी उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।