रायपुर के मोवा ओवर-ब्रिज पर सड़क मरम्मत का काम हाल ही में पूरा हुआ, लेकिन मरम्मत के बाद खुलने के 24 घंटे के भीतर ही नई सड़क उखड़ने लगी। इसकी शिकायत प्रदेश के डिप्टी सीएम और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव तक पहुंची, जिसके बाद वे खुद सड़क का जायजा लेने मौके पर पहुंचे।
मंत्री ने फ्लाईओवर पर सड़क की हालत देखी और डामर पर हाथ लगाया तो वह उखड़कर उनके हाथ में आ गया। सड़क की यह हालत देख मंत्री गुस्से में आ गए और मौके पर मौजूद इंजीनियर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने पूछा, “यह क्या है? इसे देखा क्यों नहीं गया? क्या ऐसे ही काम कराते हो?”
इस दौरान ठेकेदार हाथ जोड़कर खड़ा रहा और अपनी गलती मानते हुए कहा कि वह इसे ठीक करवा देगा। इस पर डिप्टी सीएम ने सख्त लहजे में जवाब दिया, “ठीक करना कोई एहसान नहीं होगा।” मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के सचिव, आईएएस डॉ. कमलप्रीत सिंह से मंत्री ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जाए।
डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि इस सड़क के लिए कोई पेमेंट नहीं होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी, “अगर पेमेंट हुआ, तो वह सैलरी से कटेगा। इसे आप लोग समझ लें।”
इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने भी जिम्मेदार इंजीनियर से 3 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है और कहा है कि 14 तारीख तक इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। मंत्री के इस दौरे के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है, और खराब निर्माण कार्य के लिए दोषी ठेकेदार और इंजीनियर पर सख्त कार्रवाई की संभावना है।