सुकमा/ छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गोमपाड़ जंगलों में सुबह 5 बजे से नक्सली व जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही थी, दोनों ओर से अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की गई, जिसमें दो नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। आपको बता दें कि उसमें एक नक्सली कमांडर और 5 लाख का इनामी नक्सली मारे जानें की ख़बर भी मिली है। चूंकि थाने से काफी दूर मुठभेड़ हुई है और वहां नेटवर्क नही है इसलिए ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई जबकि घटना की पुष्टि एसपी सुनील शर्मा ने करते हुए कहा कि मुठभेड़ हुई है और जानकारी जुटाई जा रही है।
देर रात को कोण्टा इलाके से एरिया डोमिनेशन के लिए सीआरपीएफ व डीआरजी का सयुक्त दल गोमपाड़ इलाके के लिए रवाना हुआ था। तभी सुबह जवानों पर घाट लगाए बैठे नक्सलीयों ने हमला कर दिया तो जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करनी शुरू कर दी।