अमृतसर 09 मई 2022 : पंजाब के अमृतसर से दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ लेनदारों से परेशान होकर डॉक्टर ने फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटी की शादी का कर्ज न चुका पाने के कारण बार-बार धमकियां मिल रहीं थी। मृतक थाना घरिंडा के गांव लद्देवाल निवासी प्रीतपाल सिंह (47) का रहने वाला है। पुलिस ने मृतक के भाई के बयान के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।
लद्देवाल गांव के सुखविंदर सिंह ने जानकारी दी कि उनके भाई प्रीतपाल सिंह का जठौल में क्लीनिक था। प्रीतपाल के दो बेटे और एक बेटी हैं। करीब 8 महीने पहले बेटी की शादी के लिए दस लाख रुपये ब्याज पर लिए थे। कुछ समय तक कर्ज की राशि चुकाई और बाद में पैसों का भुगतान नहीं कर पाए। सुखविंदर ने बताया कि ऋण देने वाले लोग प्रीतपाल पर पैसे चुकाने के लिए दबाव बना रहे थे। इस बात से उनका भाई परेशान था।
भाई के बयानों के आधार पर पुलिस ने जठौल गांव के जगदीप सिंह, कटरा शेर सिंह स्थित स्वामी मेडिकल स्टोर के मालिक पंकज अरोड़ा, परवेज, कंवलजीत सिंह, खासा निवासी सुखराज सिंह, राजाताल निवासी बिट्टू, गुरदेव सिंह और मलकीत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।