इंदौर 1 जून 2022 : इंदौर में एक युवक ने बच्ची की स्कूल फीस नहीं भर पाने की वजह से जहर खाकर जान देने की खबर सामने आ रही है। युवक पहले देवास की एक निजी कंपनी में नौकरी करता था, लेकिन लॉकडाउन में उसकी नौकरी चली गई। जिसके बाद वह परिवार चलाने दिक्कत आ रही थी। इसी वजह से पिछले कुछ दिनों से तनाव में था। बेटी इंदौर के स्कीम नंबर 78 में एक निजी स्कूल में पढ़ती थी, उसकी लगभग 40 हजार रुपए बाकि था।
जहर के सेवन के बाद युवक लड़खड़ाते हुए अपने भाई के घर के दरवाजे पास गिर पड़ा। छोटा भाई उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
फीस को लेकर स्कूल से आ रहे थे फ़ोन
पुलिस के अनुसार, बुढ़ानिया में रहने वाले अमित (35) पुत्र राजकुमार पाल की बुधवार सुबह संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। जांच में जहर खाने के बाद मौत होने की बात सामने आई है। भाई संदीप के अनुसार, अमित कई दिनों से तनाव में चल रहा था। बड़ी बेटी की स्कूल फीस बाकी थी। जिसे लेकर लगातार स्कूल से फोन आ रहे थे। जिसके वजह से अकसर परेशान रहता था। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।