छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पलाचूर के प्राथमिक स्कूल में एक सहायक शिक्षक नशे में धुत होकर स्कूल में सोते हुए पाए गए। यह घटना बुधवार को घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक, छेरछेरा पूर्णिमा के मौके पर स्कूली बच्चों ने घर-घर जाकर दान मांगा था और धान व अन्य सामग्री एकत्रित की थी। शिक्षक राम कुमार कोमरा ने इन बच्चों से मिले धान को दुकान में बेच दिया और प्राप्त पैसे से शराब पी ली।
ग्रामीणों का कहना है कि यह शिक्षक रोजाना इसी हालत में स्कूल आता है और उच्च अधिकारियों द्वारा इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे समस्या बनी हुई है।