नगर पालिक निगम रायपुर की उपायुक्त राजस्व, डॉ. अंजलि शर्मा ने जानकारी दी है कि रायपुर जिला कलेक्टर और नगर निगम प्रशासक डॉ. गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार, नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर नगर निगम राजस्व विभाग ने नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु समस्त प्रकार के कर बकाया के संबंध में निर्वाचन अदेय प्रमाणपत्र जनप्रतिनिधियों को जारी करने के लिए कुल 11 काउंटर खोले हैं।
ये काउंटर नगर निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गांधी सदन के कक्ष क्रमांक 217 और नगर निगम के सभी 10 जोन कार्यालयों में स्थित हैं। इच्छुक जनप्रतिनिधि इन काउंटरों से संपर्क कर अदेय प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए अपना आवेदन दे सकते हैं।
नगर निगम राजस्व विभाग ने 27 जनवरी 2025 को पूर्वाह्न 10 बजे तक अदेय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन देने की अपील की है, ताकि नामांकन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025 से पहले जनप्रतिनिधियों को प्रमाणपत्र जारी किया जा सके। अंतिम दिन की भीड़ से बचने के लिए जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया है कि वे अपना आवेदन शीघ्र ही दें।
इसके अलावा, शनिवार 25 जनवरी और रविवार 26 जनवरी को शासकीय अवकाश के बावजूद नगर निगम के सभी 11 काउंटर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे और आवेदन लिए जाएंगे।
नोट: समस्त प्रकार के बकाया करों की पूर्ण अदायगी के बाद ही नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा निर्वाचन अदेय प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।