रायपुर ।बिलासपुर निवासी श्री अविनाश मिश्रा अधिवक्ता (गीधा लिम्हा) वाले का निधन 12 नवंबर को हो गया है।अंतिम संस्कार कल 12 नवंबर को उनके गृह ग्राम गीधा( मुँगेली) में हुआ।श्री अविनाश मिश्रा ,डा .विनय कुमार मिश्र एवम स्व श्रीमती शैल बाला मिश्रा के पुत्र, स्व. आशुतोष मिश्रा, डॉ. अल्पना शुक्ला के बड़े भाई ,डॉ.शशांक के पिता एवं शोभित मिश्र (अधिवक्ता) के बड़े पिताजी थे।