रायपुर में तेलघानी-नाका के पास पेड़ पर लटकी मिली लाश: गमछा बांधकर गले में लगाया फंदा, पुलिस मृतक की पहचान में जुटी

रायपुर के तेलघानी नाका चौक के पास शनिवार सुबह एक पेड़ से युवक की लाश लटकी मिली। मौके पर पहुंची गंज पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्रवाई की। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस को सुबह करीब 10 बजे सूचना मिली कि चौक के पास स्थित खाली जगह में एक पेड़ पर किसी व्यक्ति की लाश लटकी हुई है। सूचना पर गंज थाने की टीम मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा गया। मृतक के गले में गमछा लिपटा हुआ था, जिससे वह पेड़ की शाखा से लटका हुआ था।

शरीर पर नहीं मिले चोट के निशान, पास से नहीं मिला पहचान पत्र

पुलिस को मृतक के पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। शव की प्रारंभिक जांच में शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका फिलहाल नहीं जताई जा रही है। आत्महत्या की आशंका को देखते हुए पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है।

पोस्टमार्टम से खुलेगा मौत का राज

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिससे मौत के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो सके। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

गंज थाना प्रभारी के अनुसार, फिलहाल आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है ताकि मृतक की पहचान की जा सके और घटना के पीछे की वजह सामने आ सके।

You may have missed