नई दिल्ली, 08 जून 2022 : इन दिनों देश में अपराध के बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली से दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। जहाँ 10 रुपए के सिगरेट को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपियों ने एक बच्चे की हत्या कर दी।
आरोपियों की पहचान प्रवीण (20), अजय (23) और जतिन (24) के रूप में हुई है, जो सभी बाबा फरीदपुरी के निवासी हैं और सोनू कुमार (20) आनंद पर्वत निवासी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, स्कूल के पास नाबालिग का लाश सड़क के किनारे पड़ा मिला। पेट के ऊपरी हिस्से में चाकू के निशान मिले है मृतक की पहचान आनंद पर्वत निवासी विजय के रूप में हुई है
दरअसल, सेंट्रल दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में सिगरेट खरीदने के लिए 10 रुपये देने से इनकार करने पर चार लोगों को कथित रूप से एक नाबालिग की हत्या कर दी। पुलिस ने इस घाटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।