CG ACCIDENT NEWS : ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत से बाइक सवार युवक की मौके पर हुई मौत…
रायपुर, 08 जून 2022 : जगदलपुर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की ख़बर सामने आ रही है जहाँ ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने में भिडंत से एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वही दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह दर्दनाक हादसा परपा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार , जगदलपुर के धरमपुरा नंबर 1 के रहने वाले तरुण पांडेय अपने साथी सुरेश बघेल के साथ बाइक से LIC कॉलोनी से गणेश चौक की तरफ जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक को जोर की टक्कर मार दी। जिससे बाइक में सवार दोनों युवक काफी दूर तक उछल कर गिर गए। हादसे में बाइक चला रहे तरुण पांडेय (31) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार है।
