रायपुर 20 मई 2022 : मुख्यमंत्री ने बीजापुर में समर्थ पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया, समर्थ दिव्यांग बच्चों के जीवन निर्वाह व शिक्षा हेतु बनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत में समर्थ के सभी बच्चों ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बच्चों से भेंट मुलाकात की, समर्थ के संवेदी कक्ष में दृष्टिबाधित बच्चों मोहन कुड़ियम, ईश्वर तेलम, संतोष गुज्ज़ा और कवासी जोगा ने अपने हाथों से स्पर्श कर चीजों की पहचान कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बताया।