रायपुर 20 मई 2022 : फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने दुल्हे को गिरफ्तार किया है दरअसल, घटना जशपुर जिले के बागबहार क्षेत्र का है जहाँ बारात निकलने से पहले ही पुलिस आ धमकी और दूल्हे को खींचते हुए उठा ले गई। दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने आरोपी दूल्हे को गिरफ्तार कर कार्रवाई किया है।
दरअसल आरोपी की प्रेमिका ने थाने में उसके के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था, वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।