रायपुर 14 अप्रैल 2022 : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर GST क्षतिपूर्ति 10 साल के लिए जारी करने की मांग की है। साथ ही, यह भी आग्रह किया है कि जीएसटी कर प्रणाली की वर्तमान क्षतिपूर्ति अनुदान व्यवस्था जारी नहीं रखेंगे तो राज्यों को राजस्व की भरपाई की वैकल्पिक स्थायी व्यवस्था की जाए। बता दें कि एक दिन पहले ही यानी बुधवार को सीएम ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर इन मुद्दों को उनके सामने रखा। साथ ही, नक्सल समस्या से जूझ रहे छत्तीसगढ़ को नार्थ ईस्ट की तरह छूट देने की मांग रखी।
पढ़ें, सीएम ने पत्र में क्या लिखा है:-