14 अप्रैल 2022: अफगानिस्तान में तालिबान पर पाकिस्तान को हथियार सप्लाई करने का आरोप लग रहा है। दरअसल, अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से जाने के बाद अमेरिकी सेना के बहुत से हथियार वहीं छूट गए थे। काबुल पर कब्जा करने के बाद अमेरिका के हथियार तालिबान के हाथ लग गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगान हथियार डीलर तालिबान के लड़ाकों से ये हथियार खरीदकर पाक-अफगान सीमा पर खुलेआम दुकानों पर इन्हें बेच रहे हैं। अफगानिस्तान से पाकिस्तान में फल सब्जियां ले जाने वाले ट्रकों में इन हथियारों की तस्करी की जाती है। जिन हथियारों की तस्करी की जा रही है, उनका इस्तेमाल भारत के खिलाफ सीमा पार झड़पों में किया जा सकता है। हालांकि तालिबान लगातार इस बात पर जोर देता आया है कि वो एक बेहतर तालिबान है और हथियार आतंकियों के हाथों तक न पहुंचे, इसके लिए जरूरी कदम उठा रहा है।