रायपुर। रविवार को सिंधी समाज ने चेट्रीचंड्र पर्व को धूमधाम से मनाया। भगवान झूलेलाल की 1075वीं जयंती पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूज्य सिंधी पंचायत और सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया (छत्तीसगढ़ इकाई) द्वारा आयोजित समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी शिरकत की।
भव्य शोभायात्रा निकाली गई
चेट्रीचंड्र महोत्सव पर जय स्तंभ चौक से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले भगवान झूलेलाल का अभिषेक और पूजा-अर्चना की गई। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जय स्तंभ चौक पहुंची, जहां पुष्पा फिल्म के लुक-अलाइक ने भी श्रद्धालुओं को पर्व की बधाई दी।
बैंड-बाजों की धुन पर झूमे श्रद्धालु
शोभायात्रा में बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों की धुन पर महिलाएं और पुरुष भगवान झूलेलाल के भजनों पर झूमते नजर आए। युवाओं ने ढोल की थाप पर ऊर्जावान नृत्य किया। शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल का भव्य रथ भी आकर्षण का केंद्र रहा। विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुंबई और दिल्ली से पहुंचे कलाकार
सिंधी काउंसिल के प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने बताया कि इस भव्य आयोजन में भाग्यश्री के साथ मुंबई से आई ऑर्केस्ट्रा टीम, डांस ग्रुप और सिंधी गायक ने शानदार प्रस्तुतियां दीं।
-
मशहूर एंकर और गायक महेश मोटलानी ने अपनी आवाज से समां बांधा।
-
दिल्ली के डांस ग्रुप ने रंगारंग प्रस्तुति दी।
-
शानदार आतिशबाजी और गणेश वंदना से माहौल भक्तिमय हो गया।
समारोह में सक्रिय भागीदारी
इस आयोजन में सिंधी समाज के हर आयु वर्ग के लोग शामिल हुए। बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष और बच्चे उपस्थित रहे। आयोजन समिति के चेयरमैन संजय रहेजा और विक्की लोहाना समेत सुनील कुकरेजा, धनेश मटलानी, चंदन जैसिंघ, तेजकुमार बजाज, निलेश तारवानी, विशाल नारंग, डॉ. एन.डी. गजवानी, मनीष तलरेजा, कमल विधवानी, राजीव जसवानी, दीपक रामनानी, जितेंद्र मलघानी, नितिन कृष्णानी और चंदर देवानी की सक्रिय भागीदारी रही।