कोरबा 17 मई 2022 : स्कूटी व बाइक में जोर दार टक्कर की खबर सामने आ रही है। घटना में स्कूटी सवार बहनें व बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। पूरा घटना बाकीमोंगरा थाना अंतर्गत शुक्लाखार के पास का है| घायल लोगो को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
यहाँ है पूरा घटना
बताया जा रहा है कि शुक्लाखार चौक के पास शाम सात बजे स्कूटी में ढेलवाडीह निवासी मनीषा पिता स्वर्गीय दुबराज सिंह व उसकी बहन जा रही थी, तभी विपरित दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार ग्राम सगुना के भाटापारा निवासी नाम रामकुमार पिता बुंदराम व अजय लड़के ने टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दोनों युवक शराब के नशे में धुत्त थे। घटना में चारों नीचे गिर पड़े और चोट लगी।
दिया जिससे दोनों बहन को एवम दोनों युवकों को गम्भीर चोटें आई है। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस स्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक उपचार ढेलवाडीह अस्पताल में कराया गया। तदुपरांत कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले में बाइक सवार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।