जगदलपुर/ आपराधिक घटना कर फरार आरोपी तुषार बघेल को थाना बोधघाट पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। नयामुन्डा इलाके में माॅ हिंग्लाजिन मंदिर के पास आरोपी अपने हाथ में धारदार हथियार तलवार को लेकर सार्वजनिक स्थल में लहराते हुए जघन्य अपराध घटित करने तथा आमजन में खौफ पैदा की नियत से घूम फिर रहा था। वार्ड का एक निवासी उक्त आरोपी को समझाने की कोशिश कर रहा था पर आरोपी ने उसकी ही पिटाई कर दी जिससे पीड़ित को गंभीर चोंटें आई जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति के द्वारा इस घटना की शिकायत बोधघाट थाने में किया गया।
मामले में बोधघाट थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि आरोपी के द्वारा नयामुन्डा इलाके में तलवार लेकर राहगीरों को डराने एवं धमकाने की सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद तत्काल ही पुलिस टीम को रवाना किया गया आरोपी वहां से फरार हो चुका था इसके बाद आरोपी के धड़पकड़ की कार्यवाही कर मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। आरोपी के कब्जे से तलवार की जप्त कर लिया गया हैं।