रायपुर/ स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर 3 सितंबर को प्रदर्शन करेगा। इस दिन प्रदेश में वैक्सिनेशन अभियान ठप रहेगा। संघ ने मांगें नहीं माने जाने पर आगे भी विरोध जारी रखने की बात कही है।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य संयोजक संघ से जुड़े प्रदेशभर के 10 हज़ार से ज्यादा नियमित कर्मचारी 3 सितंबर को सामूहिक अवकाश लेकर प्रदर्शन करेंगे। प्रदेश स्वास्थ्य संयोजक संघ के सचिव प्रवीण ढीढवंशी ने बताया कि महंगाई भत्ता बढ़ाए और वेतन विसंगति दूर किए जाने की माँग को लेकर प्रदर्शन करने जा रहा है। मांगें नहीं माने जाने की स्थिति में टीकाकरण आगे भी प्रभावित रहेगा।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस वक़्त कोरोना के साथ ही वर्तमान में जारी शिशु संरक्षण माह भी प्रभावित होगा। माह के दौरान बच्चों का टीकाकरण, 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन-ए की खुराक, आयरन सिरप का वितरण किया जाता है। स्वास्थ्य संयोजक संघ से जुड़े स्वास्थ्य कर्मचारी पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन मांगें नहीं माने जाने पर फिर से आंदोलन करने जा रहे हैं।