बाइडेन की जीत मुश्किल, ओबामा बोले- वे मैदान छोड़ दें…

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने सहयोगियों से कहा है कि राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत मुश्किल है। द वॉशिंगटन पोस्ट ने गुरुवार (17 जुलाई) को अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि ओबामा चाहते हैं कि बाइडेन राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी छोड़ दें।
28 जून को प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रम्प से बाइडेन की हार के बाद ओबामा ने सिर्फ एक बार उनसे बात की है। ओबामा ने दूसरों के साथ अपनी बातचीत में कहा है कि पार्टी से अगला राष्ट्रपति बनाने के लिए बाइडेन की उम्मीदवारी का फैसला अहम है।
ट्रम्प से डिबेट में हार के बाद बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस बाहर करने की मांग पार्टी के भीतर बढ़ती जा रही है। अब इस लिस्ट में सबसे ताकतवर डेमोक्रेट ओबामा का नाम भी जुड़ गया है, जबकि वे बाइडेन के सबसे बड़े पैरोकार रहे हैं। प्रतिनिधिसभा की स्पीकर रहीं नैंसी पेलोसी ने भी कहा, बाइडेन अब चुनाव के मैदान से हट जाएं।