रायपुर 16 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से युवक की एकतरफ़ा प्यार की खबर सामने आ रही है एकतरफा प्यार में पागल युवक ने गलत कदम उठा लिया। प्यार में लड़की का इनकार करने से नाराज युवक ने अपने हाथ की नस काट ली है। पूरा मामला बाजार चारभाठा चौकी का है ग्राम धमकी में उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, युवक लड़की से एकतरफा प्रेम करता था, उनसे प्रेम का इजहार करने लड़की के घर पहुंच गया। लेकिन लड़की ने रूपेश के प्यार को इनकार कर दिया। दुखी युवक ने अपने हाथ की नस काट लिया।
डॉक्टरों की माने तो युवक की हालत गंभीर बनी हुई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।