रायपुर: नगर निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देश पर अपर आयुक्त विनोद पांडेय ने शुक्रवार को पंडरी स्थित कुष्ठ बस्ती में निर्माणाधीन 4 ब्लॉक के 64 आवासों और राजातालाब नूरानी चौक में चल रहे पेवर कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, जोन-3 के जोन कमिश्नर विवेकानंद दुबे, कार्यपालन अभियंता सुशील मोडेस्टस, सहायक अभियंता अंशुल शर्मा, और उप अभियंता नरेश साहू भी उपस्थित थे।
समय सीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश
अपर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को निर्माण कार्यों में तेजी लाने और समय सीमा के भीतर सभी 64 आवासों का निर्माण गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंदे पानी के निकास का समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया।
नूरानी चौक पेवर कार्य में गुणवत्ता सुधार पर फोकस
राजातालाब स्थित नूरानी चौक में पेवर कार्य की प्रगति का अवलोकन करते हुए श्री पांडेय ने गुणवत्ता सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेवर कार्य के दौरान ढाल का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि पानी सड़क पर न ठहरे और नालियों के माध्यम से आसानी से बह जाए।
अधिकारियों को सख्त निर्देश
अपर आयुक्त ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप हों। साथ ही, क्षेत्र में जल निकासी और सड़क सतह की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के निर्देश दिए गए।
नगर निगम प्रशासन द्वारा इन कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया गया है।