छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के टीपाखोल डैम में बालोद के अपर कलेक्टर अजय लकड़ा के बेटे जॉय लकड़ा (25) की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जॉय दिल्ली में कॉलेज की पढ़ाई कर रहा था और छुट्टियों में रायगढ़ आया था। वह अपने 2 दोस्तों के साथ डैम घूमने गया था। यह घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात करीब साढ़े 8 बजे तीनों दोस्त डैम के किनारे ब्लूटूथ स्पीकर से गाना सुन रहे थे, तभी स्पीकर पानी में गिर गया। उसे निकालने के लिए जॉय पानी में उतर गया, लेकिन वह डूबने लगा। जॉय के दोस्त नवशीश शिंदे और शिवाशिष शिंदे ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे नाकाम रहे।
जॉय और उसके दोनों दोस्तों को तैरना नहीं आता था, जिसके कारण उन्होंने तुरंत कोतरा रोड पुलिस को सूचना दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रात 10 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, जो सुबह 3 बजे तक चला, लेकिन जॉय का कोई पता नहीं चला। फिर सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन फिर से शुरू हुआ और करीब 1 घंटे बाद जॉय की लाश वही गहराई में मिली जहां वह गिरा था।
कोतरा रोड थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि जॉय के पिता बालोद में अपर कलेक्टर हैं और उसकी मां अनिता लकड़ा जिंदल स्कूल में शिक्षिका हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश को जांच के लिए भेजा गया है।
यह पहली बार नहीं है जब टीपाखोल डैम में हादसा हुआ हो। 1 जनवरी को भी यहां तेज रफ्तार नाव पलट गई थी, लेकिन लाइफ जैकेट पहने होने के कारण परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए थे।