बालोद 18 अप्रैल 2022: बालोद जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। डौंडी विकास खण्ड के भैसबोड़ गांव के आंगनबाड़ी में बड़ा हादसा हुआ है। जहां टाइल्स गिरने से आंगनबाड़ी के 5 मासूम घायल हुए हैं। 108 के माध्यम से मासूमों को जिला अस्पताल बालोद में भर्ती कराया गया है। 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता दें कि डौंडी विकास खण्ड के भैसबोड़ गांव में बड़ा हादसा हुआ है। जहां टाइल्स गिरने से 5 मासूम गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। हादसे में तीन बच्चों की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।