लुटेरी गर्लफ्रेंड, यौन शोषण के झूठे केस में फंसाकर लूटे 2 लाख 30 हज़ार…

छत्तीसगढ़, 1 अगस्त 2022: छत्तीसगढ़ के कोरबा एक युवती ने अपने ही बॉयफ्रेंड से झगड़ा कर उसके खिलाफ यौन शोषण की झूठी एफआईआर करवा दी। और ब्लैक मेल कर अपने बॉयफ्रेंड से 2 लाख रुपए भी वसूल लिए। इसके बाद थाने में शिकयत के नाम पर 1 लाख रुपए और मांगने लगी। 

रामपुर की निवासी इंदिरा चंद्रा को मुकेश महतो से प्रेम हो गया था। कुछ समय बाद दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा हो गया। इंदिरा ने मुकेश को कॉल किया और 3 लाख रुपए मांगे, मुकेश द्वारा इतनी बडी रकम ना दे पाने के कारण इंदिरा ने उसे यौन शोषण के मामले में फंसाने की धमकी दी। फिर इंदिरा ने रामपुर चौकी में मुकेश की शिकयत कर दी। इसके बाद इंदिरा ने फिर मुकेश को कॉल किया और चौकी में शिकायत की बात बताई। मुकेश जेल जाने से डर गया और उसने इंदिरा को 2 लाख 30हज़ार रुपए दे दिए और केस वापस लेने को लेकर समझौता कर लिया।

कुछ समय बीतने के बाद फिर इंदु ने मुकेश के खिलाफ शिकायत की। परंतु एफ आई आर में साइन करने से इंकार कर दिया। और शपथ पत्र देकर शिकायत वापस ले ली। शिकयत वापस लेने के बाद इसके लिए मुकेश से पैसे मांगे। इस पर मुकेश ने इंदिरा और अपने बीच हुई पैसों के लेन देन की बात रिकॉर्ड कर तथा पैसे देते समय का विडियो भी बना कर दोनों फ़ोटो, विडियो को रामपुर चौकी में दे दिया। और इंदिरा के खिलाफ शिकायत की। पुलिस द्वारा इस मामले की पूरी तरह जांच कर इंदिरा को गिरफ्तार किया।

You may have missed