जंगल में तीन दिनों तक लावारिश हालत में पड़ी मिली चरवाहे की लाश, यह बताई जा रही हत्या की वजह…
मध्य प्रदेश, 05 जुलाई 2022 : ग्वालियर जिले के आरोन थाना क्षेत्र के बेरखेड़ा गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। जहाँ चरवाहे का हत्या कर उससे 3 लाख कीमत की बकरियां लूटने की घटना सामने आ रही है। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। चरवाहे की शव तीन दिनों तक लावारिश हालत में जंगल में पड़ी हुई थी।
मृतक की पहचान महेन्द्र(40) आदिवासी बेरखेड़ा निवासी के रूप में हुई है परिवार के लोगों ने ग्रामीणों के साथ चरवाहे की तलाश शुरू की तो उन्हें जंगल में उसकी लाश मिली। मृतक के कपड़े सही सलामत थे, लेकिन उसके चेहरे से मांस गायब था। इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है बकरियों को लूटने के इरादे से इस हत्या होने की बात कही जा रही है। फ़िलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।
