रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में एक युवक पर बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया। हमले के दौरान हो-हल्ला सुनकर घर से महिलाओं ने निकलकर युवक की जान बचाई। मंगलवार सुबह साढ़े 9 बजे के करीब संजय चंद्राकर नाम का युवक अपने घर की तरफ आ रहा था। इस दौरान पुरानी रंजिश को लेकर बदमाश अरविंद वर्मा ने उसे बीच रास्ते में रोक लिया। फिर गाली गलौज करते हुए उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
चाकू युवक की कोहनी में लगा। जिससे वह घायल हो गया। इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि हमले के दौरान हो-हल्ला सुनकर एक घर की महिलाएं दौड़कर बाहर आई। उन्होंने बीच बचाव करके बदमाश को रोका। जिससे कि पीड़ित की जान बच पाई। इस दौरान आरोपी लगातार उस पर चाकू से हमले करने की कोशिश करता रहा।