सीतापुर : छत्तीसगढ़ के सीतापुर जिले दुष्कर्मं की एक घटना सामने आई है. यहाँ सीतापुर थाना क्षेत्र के सूर मुड़ापारा महिला का रेप के बाद लहुलूहान हालत में शव मिला है। जानकारी के मुताबिक गांव के ही युवक ने महिला के साथ पहले रेप किया और फिर उसकी हत्या कर सुनसान क्षेत्र में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से शव को बरामद किया।
महिला का शव लहूलुहान हालत में मिला है। ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने तफ्तीश की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इधर घटना के बाद गांव में काफी आक्रोश है। आक्रोशित महिलाओं ने युवक को फांसी देने की मांग के साथ रेली निकाली और सीतापुर थाना पहुंचे।
ग्रामीणों सहित महिलाओं ने सीतापुर थाने का घेराव करते हुए अंबिकापुर-पत्थलगांव मुख्य मार्ग एनएच 43 को जाम कर दिया। ग्रामीणों सहित भारी संख्या में महिलाओं ने आरोपी युवक को फांसी की सजा देने की मांग कर रैली में नारेबाजी की।