रायपुर, 10 जून 2022 : मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप (Whatsapp) ने ऐप में दो नए फीचर्स को एड किया हैं इसके तहत यूजर्स अब ग्रुप में एक साथ 512 लोगों को जोड़ सकेंगे। फिलहाल एक ग्रुप में अधिकतम 256 लोगों को ही जोड़ने की व्यवस्था थी। इसके अलावा यूजर्स अब एक दूसरे को 2 जीबी तक की फाइल WhatsApp पर भेज सकेंगे।
दोनों फीचर की टेस्टिंग हों रहीं हैं जो की बीटा वर्जन पर चल रहीं हैं अगर आप बीटा वर्जन का उपयोग कर रहें हैं तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकतें हैं|
इसका स्टेबल वर्जन भी जल्द प्ले स्टोर पर सभी के लिए उपलब्ध हों जाएगा। दोनों नए फीचरों को इस्तेमाल करने से पहले अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करना होगा, अगर अपडेट होने के बाद भी ये फीचर नहीं हों तो कुछ दिन इंतजार करें, क्योंकि ये अपडेट धीरे धीरे लॉन्च हो रहें हैं।
इससे पहले व्हाट्सएप ने मैसेज पर इमोजी रिप्लाई का फीचर एड किया था।