रायपुर, 09 जून 2022 : बढ़ई पारा और रामसागर पारा इलाके के दो युवकों के ऊपर रायपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है, युवकों की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है लेकिन दिल्ली साइबरक्राइम ब्यूरो ने रायपुर पुलिस को इनके लोकैशन और अपराध से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है|
दोनों युवकों के ऊपर इंस्टाग्राम और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लड़कियों और नाबालिक बच्चियों के अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप है| दिल्ली से मिले एक इनपुट के आधार पर रायपुर की पुलिस ने केस दर्ज किया है। रायपुर की पुलिस ने दावा किया है की वो जल्द ही इन इन बदमाशों को पकड़ लेगी,
अब तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक ये युवक बढ़ई पारा और रामसागर पारा इलाके में डिजिटली एक्टिव मिले हैं। पुलिस की टीम इन इलाकों में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है|
दिल्ली पुलिस की निगरानी मे कैसे आए युवक:
दोनों युवकों को दिल्ली स्थित ऑनलाइन साइबर अपराध सूचना की तकनीकी के द्वारा काफी समय से ट्रैस किया जा रहा था, इस ब्यूरो मे ऐसे मोबाईल नेटवर्क को निगरानी मे रखा जाता है जो अश्लील कंटेंट अपलोड करते है| ब्यूरो द्वारा यौन अपराधियों के डाटाबेस की निगरानी की जाती है यहाँ कोई भी नागरिक बच्चों से संबन्धित अश्लीलता, की शिकायत दर्ज कर सकता है एवं साक्ष्य के तौर पर विडियो क्लिप अपलोड कर सकता है|