रायपुर नगर निगम में आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में आज साप्ताहिक टीएल बैठक आयोजित की गई। यह बैठक नगर निगम मुख्यालय के तृतीय तल सभाकक्ष में हुई, जिसमें अपर आयुक्त श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, यू. एस. अग्रवाल, विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, वरिष्ठ अभियंता जल श्री बद्री चंद्राकर, नगर निवेशक श्री आभाष मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और अधिकारियों को कई निर्देश दिए गए। इनमें मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, कलेक्टर कॉल सेंटर, आयुष्मान कार्ड, ईकेवाईसी, आधार सीडिंग, निगम के बकाया राजस्व वसूली और राजीनामा मामलों में तेजी लाने के निर्देश शामिल थे। आयुक्त ने नियमितीकरण के प्रकरणों को शीघ्र प्रस्तावित कर रायपुर जिला कलेक्टर के पास पेश करने की भी सलाह दी, ताकि वे जल्द मंजूर हो सकें।
इसके अलावा, विकास कार्यों की समीक्षा की गई और सभी जोन कमिश्नरों तथा कार्यपालन अभियंताओं को इन कार्यों की सतत निगरानी करने और जनहित में शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। नगर निवेश विभाग को अवैध प्लाटिंग और निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने के आदेश भी दिए गए। आगामी नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनज़र, सभी प्रगति कार्यों की निगरानी और समय पर पूर्णता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।