अंबिकापुर : मोतियाबिंद ऑपरेशन में सरगुजा टारगेट से पिछड़ सकता है, क्योंकि मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नेत्र रोग विभाग में 1 माह से मोतियाबिंद सहित आंखों से जुड़ी बीमारियों के अन्य ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं। नेत्र रोग विभाग के छत के चारों तरफ से पानी टपक रहा है।
इसलिए ऑपरेशन कक्ष व वार्ड को बंद कर दिया गया है। केवल ओपीडी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है। जबकि इस वर्ष शासन द्वारा सरगुजा में 4500 मरीजों का मोतियाबिन्द ऑपरेशन करने का टारगेट दिया गया है। इसमें 8 माह बीतने के बाद भी मात्र 1400 मरीजों का ही ऑपरेशन हो पाया है।
मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में संचालित आई विभाग का भवन काफी जर्जर हो चुका है। जर्जर भवन की छत पर सीजीएमएससी द्वारा अतिरिक्त वार्ड का निर्माण भी कराया जा रहा है। छत पर अतिरिक्त वार्ड का निर्माण होने व छत से पानी टपकने के कारण आई विभाग के सारे काम बाधित हो रहे हैं। पिछले 1 माह से मोतियाबिन्द सहित अन्य ऑपरेशन नहीं हो पा रहे हैं।
ऑपरेशन कक्ष सहित पूरे वार्ड में पानी टपक रहा है। इस कारण मरीजों को ऑपरेशन के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है। जबकि हर दिन बड़ी संख्या में मरीज ऑपरेशन के लिए पहुंचते हैं। मरीजों को बाद में आने की बात कहकर वापस भेज दिया जा रहा है। पिछले वर्ष भी परेशानी होने के कारण ऑपरेशन काफी दिनों के लिए बंद कर दिया गया था। इस स्थिति में सरगुजा मोतियाबिन्द ऑपरेशन के मामले में पिछड़ सकता है।