CG Heavy Rain: छत्तीसगढ़ के बस्तर से होकर गुजरने वाली शबरी नदी और आंध्रप्रदेश-ओडिशा से बहकर आने वाली सिलेरु नदी, कोंटा और मोटू के संगम में मिलती है फिर यहां से दोनों नदियां एक होकर कुन्नावरम पहुंच कर गोदावरी नदी में समाहित हो जाती है।
ज्यादा बारिश के समय गोदावरी का बैक वॉटर छत्तीसगढ़ के कोंटा,ओडिशा के मोटू सहित लगभग चार दर्जन गांवों में तबाही मचाता है। अभी हाल ही में पिछले तीन दिनों से हो रही अनवरत बारिश के कारण सुकमा जिले के छिंदगढ़,सुकमा,दोरनापाल और कोंटा सहित कई गावों में बाढ़ का पानी कहर ढा रहा है।
रेल लाइन की मिट्टी बही
डोंगरगढ़. पनियाजोब से बोरतलाव के बीच तीसरी रेल लाइन की मिट्टी तेज बारिश में बह गई। इससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेलवे के तकनीकी विभाग द्वारा रेलवे लाइन में सुधार का काम शुरू किया गया है।