Thursday, March 20, 2025

“छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में मतदान जारी, 27% वोटिंग के साथ मतदान केंद्रों पर दिखा उत्साह”

छत्तीसगढ़ में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के तहत मतदान जारी है। सुबह 11 बजे तक राज्य में 27% वोटिंग हो चुकी है, और पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी जा रही हैं। मतदान के प्रति उत्साह हर जगह साफ नजर आ रहा है। पेंड्रा में एक दूल्हे ने अपनी शादी से पहले पोलिंग बूथ पहुंचकर मतदान किया, जबकि नारायणपुर के फारसागुड़ा में मंत्री केदार कश्यप ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया।

पेंड्रा में वोटिंग के बाद मतदाताओं को RO-ARO द्वारा पौधों का उपहार दिया गया। इसके साथ ही, बिलासपुर के बिल्हा, मैनपाट और सूरजपुर में भी लोग कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। दुर्ग जिले के पाटन विकास खंड के सेलूद, कौही, अचानपुर, धमना, और खुड़मुड़ी में भी मतदान जारी है, और यहां भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ देखने को मिल रही है।

बुजुर्गों और दिव्यांगों का उत्साह

पोलिंग बूथों पर बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। खासकर, एक दिव्यांग महिला व्हीलचेयर से मतदान करने पहुंची, जो चुनाव के इस आयोजन को और भी प्रेरणादायक बना रही है।

सेल्फी जोन और मतदान उत्सव

पोलिंग बूथों के बाहर सेल्फी जोन भी बनाए गए हैं, ताकि लोग मतदान के बाद अपनी तस्वीरें ले सकें और इस खास दिन को यादगार बना सकें। इस चुनाव में कुल 26,988 पंच पद, 3,774 सरपंच पद, 899 जनपद सदस्य और 138 जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसके लिए 9,738 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां 46 लाख 83 हजार से अधिक मतदाता अपने पसंदीदा उम्मीदवार का चुनाव करेंगे।

चुनाव में इस बार 65,716 पंच पद, 15,217 सरपंच पद, 3,885 जनपद सदस्य पद और 699 जिला पंचायत सदस्य पद के लिए प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

इस बार चुनाव में उत्साह और जागरूकता दोनों ही महत्वपूर्ण दिखाई दे रहे हैं, और मतदान केंद्रों पर नागरिकों की सक्रिय भागीदारी इसे सफल बना रही है।

Related Articles

test

test

बिलासपुर हाई कोर्ट का आदेश: 10 साल से अधिक काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जाए

बिलासपुर हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ताओं को नौकरी करते हुए एक दशक से अधिक समय...

निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने पदभार सम्हाला , महापौर श्रीमती मीनल चौबे ,विधायक और नेताओं ने दी शुभकामनाएँ

रायपुर - आज नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Us

344FansLike
822FollowersFollow
69FollowersFollow

Latest Articles

test

test

बिलासपुर हाई कोर्ट का आदेश: 10 साल से अधिक काम करने वाले कर्मचारियों को नियमित किया जाए

बिलासपुर हाई कोर्ट के सिंगल बेंच ने एक महत्वपूर्ण आदेश में कहा है कि याचिकाकर्ताओं को नौकरी करते हुए एक दशक से अधिक समय...

निगम सभापति सूर्यकान्त राठौड़ ने पदभार सम्हाला , महापौर श्रीमती मीनल चौबे ,विधायक और नेताओं ने दी शुभकामनाएँ

रायपुर - आज नगर निगम रायपुर के नव निर्वाचित सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़ ने नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन...

आयुक्त विश्वदीप ने टीएल बैठक में अवैध निर्माणों पर कार्यवाही करने, डस्टबिन नहीं रखने पर जुर्माना करने, शत- प्रतिशत राजस्व वसूली करने सहित दिए...

रायपुर- आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त श्री विश्वदीप ने नगर निगम मुख्यालय भवन में साप्ताहिक टी एल बैठक में सभी जोन कमिश्नरों...

कॉल मर्जिंग स्कैम’ से कैसे बचें: जानें साइबर क्रिमिनल्स की नई चाल

साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए लगातार नए तरीके अपना रहे हैं, और हाल ही में 'कॉल मर्जिंग स्कैम' एक नई धमकी बनकर...