केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचेंगे। वह 4 अप्रैल की शाम रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे और अगले दिन, 5 अप्रैल को दंतेवाड़ा जाएंगे। वहां वे मां दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे। इसके बाद, वह बस्तर पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
अमित शाह इस दौरान बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और उनके साथ भोजन करेंगे। इसके बाद, वे बस्तर में नक्सल ऑपरेशन्स को अंजाम देने वाले कमांडर्स से भी मुलाकात करेंगे। बस्तर से लौटकर, केंद्रीय गृहमंत्री रायपुर में प्रशासनिक बैठक लेंगे।
प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस दौरे की जानकारी दी है। पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में बस्तर की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित विभिन्न आयोजन होंगे, और इसमें पद्मश्री अवॉर्डी भी शिरकत करेंगे। महोत्सव में 3 अप्रैल को प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास ‘बस्तर के राम’ की प्रस्तुति देंगे।