फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा (45) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन पर 28 साल की एक महिला ने रेप, हमला, जबरन अबॉर्शन और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। यह महिला पिछले 4 साल से उनके साथ मुंबई में लिव-इन रिलेशनशिप में थी।
महिला का आरोप है कि उसे 3 बार जबरन गर्भपात के लिए मजबूर किया गया। 18 फरवरी 2025 को डायरेक्टर उसे दिल्ली के नबी करीम स्थित होटल शिवा ले गया, जहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में जब उसने शादी करने से इनकार कर दिया, तो पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई।
हाईकोर्ट ने खारिज की थी जमानत याचिका
दिल्ली हाईकोर्ट ने आरोपी की जमानत याचिका पहले ही खारिज कर दी थी। इसके बाद 30 मार्च 2024 को पुलिस ने गाजियाबाद से सनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और मुंबई में अपने परिवार के साथ रहता है।
पीड़िता का आरोप – नशीला पदार्थ खिलाकर किया रेप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी सनोज मिश्रा से 2020 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए पहचान हुई थी। उस समय वह झांसी में रह रही थी। कुछ समय बाद 17 जून 2021 को सनोज ने फोन कर झांसी रेलवे स्टेशन बुलाया। जब उसने मिलने से इनकार किया तो सनोज ने आत्महत्या करने की धमकी दी।
डर के कारण वह मिलने गई, फिर अगले दिन 18 जून को सनोज उसे एक रिसॉर्ट में ले गया और नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ रेप किया। यही नहीं, उसने अश्लील वीडियो और फोटो भी बना लिए और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी।
शादी का झांसा देकर किया शोषण
इसके बाद डायरेक्टर ने शादी का झांसा देकर कई बार अलग-अलग जगह बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए। उसने पीड़िता को फिल्मों में काम दिलाने का लालच भी दिया। इसी उम्मीद में वह मुंबई चली गई और सनोज के साथ रहने लगी। इस दौरान उसने कई बार मारपीट भी की।
पीड़िता का आरोप है कि सनोज ने उसे तीन बार गर्भपात के लिए मजबूर किया और फरवरी 2025 में उसे छोड़ दिया।
मोनालिसा के परिवार ने कहा- हमें FIR की जानकारी नहीं
इस मामले में मोनालिसा के बड़े पिता विजय भोंसले ने कहा कि हमें डायरेक्टर सनोज मिश्रा के मामले की कोई जानकारी नहीं है। मोनालिसा इंदौर में पढ़ाई और फिल्म संबंधी ट्रेनिंग कर रही है। हमारे लिए तो डायरेक्टर एक अच्छे इंसान हैं। अगर कोई समस्या होगी, तो सरकार और मीडिया को बताएंगे।