15 अप्रैल 2022: रूसी नौसेना के सबसे महत्वपूर्ण युद्धपोतों में से एक वॉरशिप काला सागर में डूब गया है। जानकारी के अनुसार काला सागर में तैनात रूसी युद्ध बेड़े को गुरुवार को उस वक्त बड़ा नुकसान हुआ जब एक युद्धपोत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि उसके चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इस संबंध में यूक्रेन के अधिकारियों ने बताया कि उनकी सेना ने युद्धपोत पर मिसाइल से हमला किया था, लेकिन रूस का कहना है कि युद्धपोत मोस्कवा आग लगने से क्षतिग्रस्त हुआ है, उसपर कोई हमला नहीं हुआ।
इस बीच पेंटागन के अधिकारियों का भी मामले को लेकर बयान आया है। उनकी ओर से कहा गया है कि यह युद्धपोत ओडेसा से करीब 60-65 समुद्री मील की दूरी पर था, जब उसमें आग लगी और घंटों बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। युद्धपोत का क्षतिग्रस्त होना रूस की सेना के लिए बड़ा झटका होगा, वहीं रूस के लिए यह सांकेतिक हार भी होगा।