रायपुर 20 मई 2022 : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहाँ एक तेज रफ्तार हाईवे ने एक युवक की जान ले ली। ये हादसा नागपुर से राजनांदगांव की दिशा में आ रहे तेज रफ्तार मालवाहक ने साइकिल सवार चार मजदूरों रौंद दिया। हादसे में चारों मजदूरों को गंभीर चोटें आई थी, जिसमें एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, वहीं तीन की हालत गंभीर है।
ग्राम किरगी में रहने वाले परमेश्वर निषाद (18), टूपेश पटेल (28), संजय साहू (26) और बांकल निवासी मोहित खरे (36) अपनी साइकिल ( cycle)से मजदूरी के काम के लिए राजनांदगांव आ रहे थे, तभी उन्हें नागपुर की दिशा से आ रहे मालवाहक चालक ने अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार की मांग की है। पुलिस ने ठोकर मारने वाले वाहन को जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।