राजस्थान 13 मई 2022 : सीकर के पलसाना इलाके से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। जहाँ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जा रहे पति-पत्नी और एक युवक की मौत हो गई। तीनों बाइक पर सवार थे। रास्ते में ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में ट्रक पास से गुजर रही बाइक पर पलट गया। जिससे ट्रक के नीचे दबने से तीनों लोगों की घटना स्थल पे ही मौत हो। मृतक दोनों युवक सगे भाई थे। सूचना होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला लिया गया। हादसे के बाद ड्राइवर भाग गया। तीनों का आज पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
मृतकों की पहचान
जिसमें बंशीधर, पिंकी और दीपेश की मौत हो गई। पिंकी और दीपेश पति-पत्नी थे। बंशीधर और दीपेश सगे भाई थे। 13 दिन पहले ही बंशीधर के बेटी हुई थी। तीनों सामोद इलाके के नांगल के रहने वाले थे।