लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिये पुलिस को बनना पड़ा दुल्हा, जानिये क्या है पूरा मामला…

भोपाल 27 मई 2022 : 15 से भी अधिक शादी करने वाली लुटेरी दुल्हन को पकड़ने के लिये पुलिस को बनना पड़ा दुल्हा , यहं मामला  तलैया थाना क्षेत्र के बुधवारा का है. जहाँ दुल्हन को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है, क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 साल से फरार लुटेरी दुल्हन पकड़ लिया है। बताया जा रहा है की आरोपी महिला 4 बच्चे की मां है और कोरोनाकाल में 15 से अधिक फर्जी शादी कर चुकी। वहीं जांच में खुलासा हुआ है कि सुहागरात पर पति से जेवर और नगदी गिफ्ट में मांगकर अपने पास रख लेती थी और फिर बहाने बनाकर मौका देख फरार हो जाती थी
एडिशनल DCP ने बताया लुटेरी दुल्हन मुस्लिम समुदाय की होने के कारण अक्सर बुर्के में रहती थी, जिसके चलते कई बार पुलिस को चकमा देने में भी कामयाब हो जाती थी और पुलिस को ग़लतफ़हमी का शिकार भी होना पड़ता था। लुटेरी दुल्हन सीमा खान पति अल्ताफ खान को दबोचने के लिए पुलिस को दूल्हा बनना पड़ा और शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए में सौदा भी करना पड़ा तब जाकर आरोपी महिला पुलिस के कब्जे में आयी ।
वहीं गिरोह का सरगना दिनेश पाण्डेय इन महिलाओं को अविवाहित बताकर ठगी कराता था और शादी की सभी रस्म भी पूरी कराकर मोटी रकम ऐंठकर फरार हो जाता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *