भोपाल 27 मई 2022 : शराब प्रेमियों के लिए अच्छी खबर मध्यप्रदेश में शराब सस्ती होने वाली है। राज्य सरकार जल्द ही कीमतों में कटौती का ऐलान कर नया रेट जारी कर सकती है। जानकारी के मुताबिक बीयर, वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर सहमति बनी हुई है।
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रदेश की आबकारी नीति संबंधी मामलों पर मंत्री-समूह ने चर्चा की और बीयर एवं वाइन पर आयात शुल्क घटाने पर सहमति बनी है। मंत्री-समूह की बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा। जिस पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बीयर प्रति बल्क लीटर 30 रुपए से कम होकर 20 रुपए हो सकती है। जबकि वाइन पर आयात शुल्क 10 रुपए प्रति प्रूफ लीटर से 5 रूपए हो सकती है।