नेटफ्लिक्स पर हर दिन बॉलीवुड से हॉलीवुड तक हर जोनर की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं। कुछ फिल्में रिलीज होते ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना दबदबा कायम कर लेती हैं।
इस बीच नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट सामने आ गई है। इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ फिल्मों का दबदबा देखने को मिल रहा है। वहीं बात करें आज रिलीज होने वाली फिल्मों की तो बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ और साउथ सुपरस्टार कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन 2’ रिलीज हो चुकी है। इस बीच आइए नजर डालते हैं नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट पर…
सावी और महाराजा टॉप पर
इस हफ्ते नेटफ्लिक्स की टॉप 10 लिस्ट में जिस फिल्म ने अपनी जगह बनाई है वो अनिल कपूर और दिव्या खोसला कुमार की फिल्म ‘सावी’ है। यह फिल्म पहले छठे नंबर पर थी लेकिन आज इसने अन्य फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए पहले नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इसके अलावा दूसरे नंबर पर साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ है। इस फिल्म को लोगों ने बेशुमार प्यार दिया है। अगर आपने इन दोनों फिल्मों को नहीं देखा है तो जरूर देखें।
जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ इस बार चौथे नंबर पर अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। वहीं तीसरे नंबर पर हॉलीवुड फिल्म ‘टेरट’ ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। ये हॉरर फिल्म है, जो 3 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
जुनैद खान की महाराज खिसकी
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और जयदीप अहलावत की फिल्म ‘महाराज’ सातवें पायदान पर कायम है, जबकि आठवें नंबर पर हॉलीवुड फिल्म ‘सुसाइड स्क्वाड’ ने अपनी जगह बनाई है। वैसे तो यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी लेकिन अचानक से ये टॉप 10 में शामिल हो गई है।