रायपुर : राजधानी शहर रायपुर में शहीद भगत सिंह चौक शंकर नगर में स्थित पुराने एवं जर्जर यूनिपोल को शीघ्र निकालने का कार्य जनहित में जनजीवन सुरक्षा को दृष्टिगत रखकर किया जा रहा है.
रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरवकुमार सिंह के आदेशानुसार एवं नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार शहीद भगत सिंह चौक में स्थित पुराने एवं जर्जर पुराने एवं युनिपोल को जनहित में जनजीवन सुरक्षा को दृष्टि गत रखकर निकालने का कार्य आज दिनांक 16 मई 2024 से नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश विभाग द्वारा प्रारम्भ करवा दिया गया है. पुराने एवं जर्जर युनिपोल को शीघ्र निकालकर उसके स्थान पर नवीन यूनिपोल लगाने का कार्य किया जाना प्रस्तावित है.